पलवल में हाई वे किनारे रूके युवक की कार छीनी
पलवल, 2 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बंचारी के पास तीन बदमाशों ने युवक से कार छीनने का मामला सामने आय़ा है। युवक ने शौच के लिए गाड़ी रोकी थी। इस दौरान तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट को अंजाम दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना 31 मार्च की देर शाम की है। मथुरा के अकबरपुर के रहने वाले विष्णु अपनी गाड़ी से फरीदाबाद जा रहे थे। रास्ते में बंचारी के पास एक नाले के निकट उन्होंने शौच के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान तीन युवक वहां आए और गाड़ी की चाबी मांगने लगे। विष्णु ने चाबी देने से मना किया तो बदमाशों ने देसी कट्टा निकाल लिया। जान से मारने की धमकी देकर चाबी छीन ली और कार लेकर पलवल की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने मुंडकटी थाना पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर तुरंत हाईवे पर आगे के सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया। कई टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। विष्णु की शिकायत पर तीन अज्ञात हथियारबंद लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पीड़ित की कार बरामद कर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग