गुरुग्राम: पटाखे बजाने वाले 203 बाइकर्स को 20 लाख जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

-गुरुग्राम पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच की यह कार्रवाई

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हि.स.)। बाइक द्वारा पटाखा प्रयोग करने वाले 203 बाइक चालकों के चालान करके गुरुग्राम पुलिस ने उन पर 20 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। साल 2025 के पहले तीन महीने में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच बाइक द्वारा पटाखा बजाकर साइलेंसर नॉन फंक्शनल यातायात नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा बाईक द्वारा पटाखा प्रयोग करने वाले 203 बाइक चालकों के चालान करके 20 लाख 30 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य यातायात के संचालन को व्यवस्थित, सुचारू व सुगम करना तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करके सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि बाईको में पटाखा या प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल ना करें, यातायात के नियमों की पालना करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub