फरीदाबाद : डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख ठगने की आरोपी महिला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : डिजिटल अरेस्ट कर 40 लाख ठगने की आरोपी महिला गिरफ्तार


फरीदाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय श्रम मंत्रालय की सेवानिवृत महिला अधिकारी से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 40 लाख की धोखाधडी करने के मामले में थाना साइबर अपराध एनआईटी की टीम ने एक महिला आरोपी नीलम निवासी अजमेर राजस्थान को अजमेर से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 10 जनवरी को पोर्टल के माध्यम से फरीदाबाद की ग्रीन वैली में रहने वाली एक महिला की साइबर फ्रॉड की शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें उसने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आपको ट्राई का कर्मचारी बताया, ठग ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके फोन नंबर का उपयोग लोगों से जबरन वसूली करने के लिए किया जा रहा है। फिर कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता की पुलिसकर्मी से बात कराई। पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके आधार नंबर का उपयोग केनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोलने के लिए किया गया है, इस खाते में लगभग 6 करोड़ का अवैध लेनदेन किया गया है। ठगो ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाते हुए कहा कि आपके विरुद्ध एक व्यक्ति ने शिकायत दे रखी है और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, कि आपके खाते में अवैध धन आया है, इन अवैध गतिविधियों पर मुंबई में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं और संपत्ति जब्ती के लिए भी वारंट जारी किये है। ठगो ने शिकायतकर्ता के पास मामले के संबंध में वारंट भी भेजे। ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता को 11 से 29 नवंबर तक हाउस अरेस्ट रखा और शिकायतकर्ता के साथ 40 लाख रुपए का फ्रॉड किया। जिस पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वह दाई मां का काम करती है तथा एमए की पढ़ाई की हुई है, उसने कमीशन के लालच में आकर अपना खाता आरोपी रिषिकेश को बेच दिया था, इस खाते में ठगी के 30 लाख रूपये आये थे । आरोपी रिषिकेश सहित 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के लिए महिला आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story

News Hub