हिसार जिले में ‘ऑपरेशन स्माइल’ चलाकर 77 व्यस्क व एक बच्चा सकुशल बरामद

गुमशुदा व्यक्तियों की तलाशी के लिए पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियानहिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों व बच्चों को तलाशी के लिए चलाया गया एक माह का ‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान जिले में पूर्ण सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने गुमशुदा हुए 77 व्यस्कों और एक बच्चे को सकुशल बरामद किया।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बुधवार को बताया कि जिला पुलिस ने मार्च के महीने में गुमशुदा बच्चों को तलाशी के लिए आपरेशन स्माइल अभियान चलाया। इसके एक माह के ऑपरेशन मुस्कान अभियान में गुमशुदा हुए 77 व्यस्कों और एक बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस के इस अभियान में उन नाबालिगों को भी रेस्क्यू कर परिजनों के हवाले किया जो बाल श्रमिक के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिस ने गुमशुदा व्यस्कों और बच्चों को खोज कर उन्हे उनके परिवार से मिलवाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के बारे में जागरूकता और नागरिकों को मानव तस्करी के बारे में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर उसकी रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना था। पुलिल अधीक्षक ने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस ने कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के बचाव और उनके पुनर्वास के लिए भी प्रयास किए। इसके लिए पुलिस की मिसिंग स्टाफ टीम सहित प्रत्येक थाना से तलाशी टीमों का गठन किया गया था जिन्होंने बच्चों के साथ साथ गुमशुदा महिलाओं और व्यक्तियों की भी तलाश की। हर एक तलाशी टीम में महिलाओं और बच्चों से पूछताछ करने के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। समय समय पर आपरेशन स्माइल अभियान में तैनात की गई पुलिस टीमों के कार्य की उच्च अधिकारियों ने समीक्षा भी की। साथ ही पुलिस ने इस अभियान में मानव तस्करी विरोधी इकाइयों की भी सहायता ली।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर