हिसार : महंत के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण, प्रदर्शन करके लगाए गंभीर आरोप

अधिकारियों से की महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव कोंथ कलां के ग्रामीण एक
बार फिर काला पीर डेरे के महंत शुक्राई नाथ के खिलाफ मुखर हो गए हैं। ग्रामीणों ने
महंत को हटाकर उसकी जांच करने व कार्रवाई करने की मांग की है। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर बुधवार काे यहां पहुंचे और एचएयू के चार नंबर गेट
से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया। किसान नेता सुरेश कोथ व अन्य ने महंत शुक्राई नाथ
पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे डेरे में महिलाओं से जबरन नृत्य करवाते हैं। रात
के समय बाहर की महिलाओं को डेरे में रखते हैं जो यह डेरे की परंपरा के खिलाफ है।
बाबा पर डेरे के चंदे और कृषि योग्य भूमि से प्राप्त धन का दुरुपयोग करने का
भी आरोप है। वे इस धन को जनहित के कार्यों की बजाय अपने ऐश-आराम पर खर्च करते हैं।
इतना ही नहीं बाबा गांव में राजनीति फैलाकर भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक देशभर के आठ पीर मिलकर डेरे की गद्दी
पर नए महंत की नियुक्ति नहीं करते, तब तक प्रशासन डेरे को अपने नियंत्रण में ले। सुरेश
कोथ ने बताया कि पिछले महीने वे मामले में उपायुक्त से मिले थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई
नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर