जींद : पीएमश्री कन्या स्कूल के बास्केटबाल के कोच का हुआ तबादला

जींद, 2 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना कस्बे के पीएमश्री कन्या स्कूल के बास्केटबाल के कोच का दस दिन पहले तबादला हो गया। इस स्कूल की छात्राएं नेशनल तक पहुंची हैं। कोच नही होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। छात्राओं ने कोच की कमी को देखते हुए सोशल मीडिया पर बुधवार को वीडियो डाला तो सूचना पाकर जुलाना से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन योगेश स्कूल में पहुंचे और छात्राओं को जल्द ही कोच मुहैया करवाने का आस्वासन दिया। इस मौके पर स्कूल में खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया को भी बुलाया गया।
सूचना पाकर छात्राओं के अभिभावक भी मौके पर पहुंचे और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया तो खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्राओं के साथ एक परिजन रोजाना अभ्यास के दौरान रहेगा। छात्राओं को किसी प्रकार की कोई भी समस्या नही आने दी जाएगी। छात्राओं की मांग है कि उनके कोच को दोबारा से स्कूल में लाया जाए। इसी को लेकर छात्राओं ने कैप्टन योगेश बैरागी को एक ज्ञापन भी दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा