पानी के बिलाें काे लेकर कांग्रेसियाें का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
पानी के बिलाें काे लेकर कांग्रेसियाें का प्रदर्शन


नई टिहरी, 02 अप्रैल (हि. स.)। शहर कांग्रेस कमेटी ने पानी के बिल माफ करने व कनेक्शन न काटने की मांग काे लेकर बुधवार काे जल संस्थान कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदशर्न कर राेष जाहिर किया। इस दौरान उन्होंने जल संस्थान के ईई काे ज्ञापन साैंपकर कनेक्श काटने की कार्यवाही बंद करने मांग करते हुए आंदाेलन की चेतावनी दी।

शहर कांग्रेस के पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में बुधवार काे जल संस्थान के ईई कार्यालय के समक्ष एकत्र हाेकर पानी के बिलाें की वसूली व वसूली न हाेने पर कनेक्शन काटने की कार्यवाही पर राेष जाहिर करते हुए जमकर धरना-प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की।

कांग्रेसियाें ने इस माैके पर कहा कि बांध प्रभावित व विस्थापित नई टिहरी के निवासियाें के बिल हनुमंत राव कमेटी के सिफारिश पर माफ हाेने चाहिए। सीएम सहित पूर्व पेयजल मंत्री इसकी घाेषणा तक कर चुके हैं। इस बाबत शहर में हाेरडिंग्स लगाकर प्रचार तक किया जा चुका है। लेकिन अब पानी के बिलाें की वसूली के लिए अभियान चलाकर जल संस्थान लाेगाें के कनेक्शन काटने की कार्यवाही कर रहा है। जा कि उचित नहीं है। बांध प्रभाविताें काे भानिवाला, पथरी व बंजारावाला में पानी के बिलाें की माफी की सुविधा है, ताे फिर नई टिहरी के लाेगाें के साथ क्याें भेदभाव किया जा रहा है। ईई को ज्ञापन साैंपकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही बंद करने की मांग की। नहीं ताे उग्र आंदाेलन करने की चेतावनी दी है।

इस माैके पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, जुनेद, बद्धिपाल परमार, चंदू, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र नाैडियाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा रावत, गबर सिंह रावत, अनिता देवी, रीना देवी, उषा देवी, कमला, रेखा आदि माैजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

Share this story