हिसार: राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मोनिका ने किया शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मोनिका ने किया शानदार प्रदर्शन


हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। यहां हुई राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता

में चरखी दादरी के खेड़ी बत्तर गांव की रहने वाली खिलाड़ी मोनिका ने शानदार प्रदर्शन

किया है। मोनिका ने प्रतियोगिता में बाधा दौड़ में एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल हासिल

किया है। उनकी इस उपलब्धि पर पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। वहीं

गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उन्हें जीत की बधाई दी है।

हिसार स्थित एचएयू में हुई सातवीं हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

में दादरी की मोनिका ने शानदार प्रदर्शन किया। मोनिका ने बाधा दौड़ की दो प्रतियोगिताओं

में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड और 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। खिलाड़ी मोनिका

के भाई कुलदीप ने बताया कि वह कुरूक्षेत्र में कोच हर्ष की देखरेख में अभ्यास करती

हैं। पहले भी स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर जिले व प्रदेश का

नाम रोशन कर चुकी हैं। वहीं उसने हिसार में आयोजित प्रतियोगिता में एक बार फिर से शानदार

प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों व ग्रामीणों को खुश होने का अवसर प्रदान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story