गांजा बेचने वाले पति-पत्नी को छह माह के लिए भेजा गया जेल

WhatsApp Channel Join Now
गांजा बेचने वाले पति-पत्नी को छह माह के लिए भेजा गया जेल


धमतरी, 26 मार्च (हि.स.)। शहर में गांजा बेचने वाले आदतन आरोपित पति-पत्नी को छह माह के लिए जेल भेज दिया गया है। न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की है।

गांजा बेचने वाले आदतन आरोपितों के विरुद्ध धमतरी पुलिस इन दिनों सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में न्यायालय आयुक्त रायपुर संभाग ने करण धुरी तथा उसकी पत्नी उषा धुरी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। धमतरी पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 26 मार्च को धमतरी पुलिस ने गांजा बेचने वाले आदतन आरोपित करण धुरी तथा उसकी पत्नी उषा धूरी के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। धमतरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के आधार पर रिकार्ड की जांच पर सत्यता पाए जाने से दोनों आरोपिताें को छह-छह माह तक के लिए जेल भेजने का आदेश पारित किया है। आरोपित करण धुरी 59 वर्ष निवासी महंत घासीदास वार्ड धमतरी तथा उसकी पत्नी उषा धुरी 45 वर्ष निवासी महंत घासीदास वार्ड धमतरी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub