पलवल:हरियाणा बना खेलों का पावर हाऊस : खेल मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
पलवल:हरियाणा बना खेलों का पावर हाऊस : खेल मंत्री


पलवल:हरियाणा बना खेलों का पावर हाऊस : खेल मंत्री


पलवल, 30 मार्च (हि.स.)। खेल मंत्री ने रविवार को कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता की बात हो, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम्स इन सभी खेलों में भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में देश के करीब दो फीसदी आबादी वाले हरियाणा राज्य का अहम योगदान रहता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा खेलों का पावर हाऊस बन चुका है। प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कामनवेल्थ खेलों में और अधिक पदक जीते इसलिए खिलाडिय़ों को और ज्यादा खेल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ग्रामीण आंचल में खिलाडिय़ों के हुनर को निखारने के लिए प्रदेश में खेल नर्सरी बनाई गईं। इतना ही नहीं गांव के लोगों की खेलों में रूचि बढ़े, इसके लिए खेल व्यायामशालाएं बनाई गई। खेल स्टेडियमों का सुधारीकरण किया जा रहा है।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला में नॉन स्टॉप विकास का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले पांच वर्षों में मानचित्र पर पलवल जिला अलग दिखाई देगा और इसकी अपनी अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल में मॉडल रोड बनाए जाएगें। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के मामले में पलवल को नंबर वन बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने आमजन सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी को चैत्र नवरात्रि सहित हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सतपाल देशवाल, महिपाल दलाल, रामी सरपंच, लाडिया के सरपंच दिनेश, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र, दीपक देशवाल, तूहीराम, हरिश्चंद्र लखी पहलवान, हरकेश शास्त्री सहित अन्य गांव के पंच सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub