होमगार्ड की बहाली को लेकर विधायक ने की अधिकारियों से बात, मिला साकारात्मक पहल का आश्वासन

भागलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले में होमगार्ड बहाली की कुल 666 रिक्ति है, जबकि बहाली की कुल रिक्ति में नवगछिया अनुमंडल को जिले की बहाली से ही अलग कर दिया गया था। इसको लेकर अभ्यर्थी परेशान है। इसको लेकर बिहपुर विधायक इ.शैलेंद्र ने पुलिस महानिरीक्षक/आईजी पूर्वी क्षेत्र विवेक कुमार और भागलपुर डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी एवं इससे संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात किया।
बातचीत के बाद विधायक शैलेंद्र ने बताया कि अधिकारियों ने उक्त मामले को कुछ संभावित तकनीकी गड़बड़ी बताया। इस पर विधायक ने अधिकारियों से कहा कि अगर यह होमगार्ड की बहाली एसपी स्तर से निकलती तो भागलपुर और नवगछिया में अलग अलग एसपी होने के कारण माना भी जा सकता था लेकिन जब भागलपुर के राजस्व जिले में नवगछिया अनुमंडल भी आता है। यह बहाली डीएम स्तर से निकलती है, तो ऐसे नवगछिया अनुमंडल को बहाली से अलग करना अन्याय के समान है।
विधायक शैलेंद्र की पूरी बात सुनने के बाद अधिकारियों ने इस समस्या का समाधान कराने और नवगछिया अनुमंडल को बहाली सूची में शामिल करने को जल्द ही साकारत्मक पहल करने की बात कही। विधायक श्री शैलेंद्र ने विपक्ष के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवाओं को सही बात की जानकारी से वंचित कर उन्हें उकसाने वाली ओछी और घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया।
विधायक ने कहा कोई भी काम नियम और सरकारी गाईडलाईन के अनुसार होता है। विधायक ने मामले के समाधान की दिशा जल्द ही साकारात्मक पहल सामने आ जाएगा। इसकी जानकारी विधायक के सोशल मीडिया एवं जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार को दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर