वाराणसी : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था अपने साथ, आरोपित गिरफ्तार, लड़की बरामद 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर पुलिस ने “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त अरविंद उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को सुंगुलपुर अंडरपास के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही। 

किशोरी की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को उनकी बेटी स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान पता चला कि एक युवक उसे लंबे समय से डरा-धमका रहा था और अंततः बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर अपहरण कर लिया। 

पुलिस ने चंदौली के जलीलपुर कुष्ठ सेवा आश्रम निवासी अरविंद उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक अनुराग तिवारी और महिला उपनिरीक्षक पूजा गुप्ता की अहम भूमिका रही।

Share this story

News Hub