वाराणसी : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, तमंचा और बाइक बरामद

वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने शातिर अपराधी को धर-दबोचा। उसके पास से तमंचा और बाइक बरामद की गई। उसके खिलाफ लूट समेत गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज थे। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही छानबीन में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक और अवैध तमंचे के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर मंडुवाडीह पुलिस ने ग्राम पहाड़ी स्थित खेल कूद मैदान के पास से अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद कुमार (28 वर्ष), निवासी नई पोखरी, पिशाचमोचन, थाना सिगरा के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक काली रंग की होंडा लिवो मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) और 0.315 बोर का देशी तमंचा बरामद किया। तमचे में कारतूस लोड था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने सात-आठ साल पहले सिगरा क्षेत्र से यह बाइक चोरी की थी और पहचान छिपाने के लिए इसका नंबर प्लेट हटा दिया था। वह मैदान में बैठकर राहगीरों पर नजर रख रहा था और अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट करने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। प्रमोद के खिलाफ पहले से ही चोरी, लूट और हथियार अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उप-निरीक्षक राज दर्पण तिवारी, सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल रामकुमार और प्रेमचंद्र शामिल रहे।