सिखों को शहीद करने वाले सारे मुगल थे : बिट्टू
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य एवं केंद्र सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने पर अकाली दल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं और साहबजादों को शाहिद करने वाले मुगल ही थे और आज अकाली उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सिखों ने शहीदी हिन्दुओं के लिए दी थी। वहीं सिख गुरुओं को शाहिद करने वाले मुगल थे। आज विपक्ष मुगलों की बात कर रहा है और अकाली उसका समर्थन कर रहे हैं।
लोकसभा में बुधवार को अकाली दल ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया। अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति की मुसलमान के खिलाफ रही है और अब यह उनके हित की बात कर रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा