एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन : राघव जयसिंघानी ने बिंडा को चौंकाया, सात भारतीय दूसरे दौर में पहुंचे

बेंगलुरु, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय टेनिस खिलाड़ी राघव जयसिंघानी ने एसएम कृष्णा मेमोरियल ओपन में चौथी वरीयता प्राप्त इटली के अलेक्जेंडर बिंडा को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। बेंगलुरु के एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में जयसिंघानी ने शानदार वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की।
पहले सेट में बिंडा का दबदबा रहा, लेकिन जयसिंघानी ने अपनी रणनीति पर कायम रहते हुए शानदार खेल दिखाया। दूसरे सेट में दो बार सर्विस ब्रेक करते हुए उन्होंने 6-3 से जीत हासिल की। निर्णायक सेट में भी उन्होंने पहला और पांचवां गेम ब्रेक कर मुकाबला अपने नाम किया।
मैच के बाद जयसिंघानी ने कहा, पहले सेट में वह मुझसे बेहतर खेल रहे थे, लेकिन मैंने अपनी योजना पर विश्वास रखा और लगातार अंक जुटाने का प्रयास किया। मैं बिना किसी अपेक्षा के खेल रहा था और हर मैच को अलग दृष्टिकोण से ले रहा हूं।
इस टूर्नामेंट में भारत के लिए यह दिन शानदार रहा, क्योंकि जयसिंघानी के अलावा छह अन्य भारतीय खिलाड़ी भी दूसरे दौर में पहुंचे। करन सिंह, अभिनव संजीव शन्मुगम, मनीष सुरेशकुमार, इशाक इकबाल, एसडी प्रज्वल देव और आर्यन शाह ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
शीर्ष वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के जय क्लार्क और दूसरे वरीय ओलिवर क्रॉफर्ड को भी पहले दौर में कड़ी चुनौती मिली। क्लार्क ने भारत के कबीर हंस को कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 से हराया, जबकि क्रॉफर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के कोडी पियर्सन को तीन सेटों में हराकर अगला दौर सुनिश्चित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय