उज्जैन में शराबबंदी: देवास मार्ग पर विवाद के बाद रहवासियों ने लगाया चक्का जाम

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन में शराबबंदी: देवास मार्ग पर विवाद के बाद रहवासियों ने लगाया चक्का जाम


उज्जैन, 2 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन में धार्मिक शहर होने के नाते मंगलवार को जब नगर निगम सीमा में स्थित शराब की दुकानें बंद हुई तो सीमा समाप्त होने के बाद के क्षेत्र में कतिपय दुकानें स्थानांतरित होना शुरू हो गई है। ऐसा ही एक मामला देवास मार्ग पर सामने आया, जहां बुधवार को रहवासियों ने शराब दुकान का विरोध करते हुए चक्का जाम कर दिया।

दरअसल, नागझिरी में संचालित शराब दुकान नगर निगम सीमा में आने के बाद बंद कर दी गई। यह दुकान देवास मार्ग पर ही नगर निगम सीमा के बाद वाले हिस्से में मंगलवार को शिफ्ट हो गई। बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि शिवांश वैली कालोनी के सामने की ओर शराब की नई दुकान खुल गई है। इससे उनमें आक्रोश छा गया। उक्त शराब दुकान हटाने की मांग के साथ लोगों ने देवास मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घण्टे तक लगे जाम के कारण दोनों ओर वाहनो की कतार लग गई। इधर तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा ओर लोगों से चर्चा करके आश्वासन दिया कि उनकी बात उपर तक पहुंचा दी जाएगी। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।

मंगलवार को ही आगर मार्ग पर नगर निगम सीमा के बाहर स्थानांतरित शराब दुकान के बाहर लोगों की भीड जुटी ओर वे विरोध करते हुए दुकान के सामने बैठ गए। यहां भी चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस पहुची ओर लोगों को समझाइश देकर जाम समाप्त करवाया। सूत्रों के अनुसार ऐसे ही हालात आगामी दिनों में इंदौर,मक्सी और बडऩगर मार्ग पर बननेवाले हैं। शहर के बाहर के हिस्सों के लोग भी चाहते हैं कि शराब बंदी उनके यहां भी लागू हो।

अवैध शराब बेचते महिला सहित पांच के खिलाफ कार्रवाई

महाकाल थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले महिला सहित पाँच आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। आरोपीयों के द्वारा शराब बंदी आदेश के बावजूद शराब की तस्करी,विक्रय किया जा रहा था। पुलिस ने पाँचों आरोपियों से देशी शराब के 404 क्वार्टर व 42 बीयर केन जब्त की,जिसकी बाजार कीमत 39,500 रु. है। इनके खिलाफ धारा 34(2) म.प्र.आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रमेश पिता भुवान रैकवार और कमलाबाई पति पप्पू बंजारा दोनों निवासी ग्राम गोंसा भेरूगढ़ उज्जैन,प्रिंस पिता देवी लाल यादव निवासी निकास चौराहा उज्जैन तथा संदीप पिता बनेसिंह गेहलोत निवासी मुल्लापुरा और गणेश उर्फ गाना माली निवासी भूखी माता चौराहा को गिरफ्तार किया है। संदीप पिता बनेसिंह गहलोत के थाना महाकाल में पूर्व से चार और गणेश उर्फ गन्ना माली के खिलाफ पूर्व से आठ प्रकरण दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story