पुलिस ने कुर्क कर जब्त की जुबैर व सबील की 22 लाख की दो गाड़ियां

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने कुर्क कर जब्त की जुबैर व सबील की 22 लाख की दो गाड़ियां


फिरोजाबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। थाना टूण्डला पुलिस टीम ने बुधवार को दो अभियुक्त जुबैर व सबील की 22 लाख की दो गाड़ियों को कुर्क करते हुए उनकी जब्तीकरण की कार्यवाही की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अपराधियों एवं संगठित गिरोह बनाकर गम्भीर अपराध कारित कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना टूंडला पुलिस टीम ने संगठित गिरोह बनाकर राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे खड़े वाहनों के तेल टैंक का ताला तोड़कर पाइप के सहारे मशीन से तेल अपनी टैंकर में लगी अतिरिक्त टैंकों में निकाल कर उस तेल को कम दामों में होटल पर खड़े वाहन चालकों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते थे। दोनों अभियुक्तों सबील पुत्र इस्लाम एवं जुबैर पुत्र बिलाल निवासीगण हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ पर कार्यवाही की है।

पुलिस ने उनकी दो गाड़ियों कैंटर नम्बर यूपी 15 एफटी 9236 एवं स्विफ्ट कार संख्या यूपी 14 एफटी 4935 को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई दोनों गाड़ियों की कीमत लगभग 22 लाख रुपए है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story

News Hub