तेज रफ्तार ट्रेक्टर-टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। कालवाड़ थाना इलाके में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। टैंकर के नीचे आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेक्टर-टैंकर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब साढ़े 6 बजे हाथोज बस स्टेण्ड पर एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर-टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक टैंकर के नीचे आ गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी एएसआई फूलाराम ने बताया कि मृतक की पहचान राजपूताना मोहल्ला वार्ड नम्बर 13 सीकर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र हरिसिंह के रुप में हुई है। देवेंद्र सिंह निवारू रोड पर रहता था और प्राइवेट काम करता था। ट्रेक्टर-टैंकर को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश