सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का विकास : स्वतंत्रदेव सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का विकास : स्वतंत्रदेव सिंह


लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार तकनीकी शिक्षा देने के लिए तत्पर है। इसी के तहत टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्री बुधवार को देवा रोड स्थित सिटी इंटरनेशनल स्कूल एवरग्रीन कैंपस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मंत्री के हाथों से प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना था कि हर व्यक्ति को जल मिले। आज हर घर उपलब्ध हो रहा है। बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हैं। मंत्री की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह और प्रधानाचार्य शिखा चटर्जी रेनू बक्सी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन बृजेंद्र यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub