वनांचल के मोहलई गांव में जलसंकट: ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

WhatsApp Channel Join Now
वनांचल के मोहलई गांव में जलसंकट: ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट


वनांचल के मोहलई गांव में जलसंकट: ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट


धमतरी, 2 अप्रैल (हि.स.)। नगरी वनांचल के ग्राम मोहलई गांव में जलसंकट गहरा गया है, हालत यह है कि गांव : 400 से 500 फीट गहराई तक पानी नहीं मिल रहा है। जलसंकट से निजात दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीण दो अप्रैल को कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने शीघ्र ही गांव में पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। मोहलई के अलावा कांटा कुर्रीडीह, बहनापथरा समेत कई अन्य गांवों में भी पेयजल संकट है।

जानकारी के अनुसार पांच किलोमीटर दूर दूसरे गांव से टैंकर से पानी ला रहे हैं, तब जाकर सूखे कंठ को राहत मिलती है। जलजीवन मिशन के बोर पंप पूरी तरह से बंद है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश भी है, क्योंकि कम गहराई वाला बोर खनन किया गया है। तहसील मुख्यालय कुकरेल से लगे ग्राम मोहलई में भीषण पेयजल संकट शुरू हो चुका है। ग्राम मोहलई निवासी निर्मल राम, मन्नूराम, बाबूलाल, आशाराम, अजय, मुकेश, भगवती, नर्मदा बाई, फुलेश्वरी, नारायण समेत बड़ी में ग्रामीणों की भीड़ बुधवार दो अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में भीषण गर्मी शुरू होने से पहले ही पेयजल के लिए भारी संकट है। पांच किलोमीटर दूर ग्राम सियादेही से टैंकर में पानी लाते हैं, तब जाकर गांव के 500 बड़े-बुजुर्ग, छोटे-बड़ों की प्यास बुझती है। घरों में एक-एक बूंद पानी कीमती हो चुका है। ग्रामीणों की प्यास बुझाने जलजीवन मिशन योजना के तहत बोर खनन किया गया है, जिसकी गहराई काफी कम है। ऐसे में बोर पंप पूरी तरह से बंद है। गांव की स्थिति ठीक नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन इस गांव में पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करें, ताकि ग्रामीणों की प्यास बूझ सके। टैंकर से जो पानी आता है, वह पर्याप्त नहीं है। पानी की जरूरत ग्रामीणों को बना रहता है, ऐसे में जिला प्रशासन पर्याप्त पानी उपलब्ध कराएं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पेयजल संकट से स्थायी व्यवस्था के लिए गंगरेल बांध से पाइप बिछाकर यहां तक पानी पहुंचाया जाए, तो गांव की प्यास सदैव के लिए बुझ सकती है, यह स्थायी व्यवस्था होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद ग्रामीणों को पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story