कांग्रेस शासनकाल में जांच एजेंसियां पिंजरे का तोता होती थीं, आज स्वतंत्र होकर जांच कर रही है- यशपाल सिंह सिसौदिया

भोपाल, 2 अप्रैल (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने लोकायुक्त छापे की जद में आए सौरभ शर्मा को लेकर कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया है। बुधवार काे अपने बयान में पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के नेता विभिन्न आर्थिक अपराधों में स्वयं न्यायालय से जमानत पर बाहर हों और जांच एजेंसियों के चक्कर लगा रहे हों, वे न्यायालय के आदेश का मखौल उड़ाकर अवमानना कर रहे हैं।उन्हाेंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जांच एजेंसियां पिंजरे का तोता होती थीं, आज स्वतंत्र होकर जांच कर रही हैं, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचिरियों पर सभी कार्रवाई भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर रही है। मीडिया में एक ही विषय पर कौन सुर्खिया बटोरेगा इसको लेकर कांग्रेस में होड़ मची हुई है। उन्हाेंने मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जुटी है। कांग्रेस के जमाने में सीबीआई जैसी जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच नहीं कर पाती थी। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को उनके अपराधों की सजा दिलाकर रहेगी।
यशपाल सिंह सिसौदिया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सौरभ शर्मा मामले में कार्रवाई की है और मामले की तफ्तीश चल रही है। जमानत मिलने का यह मतलब कतई नहीं होता कि अपराधी अपने किए अपराध से मुक्त हो जाता है। उन्होंने ने कहा कि न्यायपालिका पर जनता और सरकार का पूरा भरोसा है। सौरभ शर्मा मामले में भी मध्यप्रदेश के सख्त एक्शन से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है और भ्रष्टाचार के दोषियों को अपने किए की सजा न्यायपालिका से अवश्य मिलेगी।
जांच एजेंसियों पर सवाल उठाना कांग्रेस के पुरानी आदत
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तब जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश और देश की सभी जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से बिना राग-द्वेष के अपना कार्य कर रही हैं। कांग्रेस तो ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो संविधान पर भी पूरी तरह से भरोसा नहीं करती तो उससे निष्पक्ष जांच एजेंसियों पर भरोसा करने की अपेक्षा करना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी या उसके नेताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य कर रही है और हर भ्रष्टाचारी और अपराधी को उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा दिलाकर रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे