बड़ी खबर: नमो घाट पर धंस गई जमीन, मची अफरातफरी, कई घायल, मैनेजर ने लगाया निर्माण कार्य में घोटाले का आरोप

घटना के समय एक मोमोज दुकान पर दो युवक खाना खा रहे थे, जो जमीन धंसने के साथ नीचे गिर पड़े और घायल हो गए। मौके पर मौजूद अन्य लोग भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही कार्यदायी संस्था और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा के मद्देनजर धंसे हुए क्षेत्र को सील कर दिया गया।
स्वाद आनंद नामक दुकान के मालिक विशाल कुमार ने बताया कि हादसा शाम 5:58 बजे हुआ। उनकी मोमोज और नूडल्स की दुकान पर ग्राहक बैठे थे, जब अचानक पत्थर दरकने लगे और जमीन धंस गई। इस दुर्घटना में उनका करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। विशाल का आरोप है कि यह पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।
नमो घाट के मैनेजर मनीष कुमार ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि फेज-2 में पहले भी पत्थर धंसने की घटना हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य में धांधली की गई है और ठेकेदारों ने लापरवाही बरती है। उनका कहना है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।