जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों को दिया जा रहा मशरूम बनाने का प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों को दिया जा रहा मशरूम बनाने का प्रशिक्षण


धमतरी , 2 अप्रैल (हि.स.)। जिला जेल में परिरुद्ध बंदियों को समय का सदुपयोग करने और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मशरूम उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जिला जेल में नवाचार करने का प्रयास किया जा रहा है।

महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ रायपुर के पहल पर प्रभारी जेल अधीक्षक एवं अपर कलेक्टर धमतरी रीता यादव के मार्गदर्शन में जिला जेल धमतरी में परिरुद्ध बंदियों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत श्री नव सृजन वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर के द्वारा मशरूम उत्पादन (मशरूम ग्रोवर) करने का प्रशिक्षण 29 मार्च से शुरू किया गया है। जिसमें जेल के 30 बंदियों एवं 25 बंदियों का क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सहायक जेल अधीक्षक एन के डहरिया ने बताया कि जेल के परिरुद्ध बंदियों को समय प्रबंधन का महत्व समझाने, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से एक महीने का कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसमें बंदियों को मशरूम बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभी दो बैच बनाए गए है। इनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बचे हुए बंदियों का बैच बनाकर कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से बंदियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। ताकि जेल से रिहा होने के बाद बंदी अपना स्वरोजगार कर सके। इसके साथ ही बंदियों का जेल से रिहाई के बाद पुनर्वास हो सके। इस तरह के नवाचार से बंदियों में सकारात्मकता बनी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub