रामनगर के सुजाबाद में दिन-रात धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री, शराबियों की हरकतों से नागरिक परेशान, पुलिस प्रशासन मौन
Updated: Mar 24, 2025, 13:05 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के सुजाबाद में शराब की बिक्री दिन-रात जारी है। चाहे सुबह हो या रात, शराबी आसानी से ठेके से शराब खरीद सकते हैं।
हैरानी की बात यह है कि इस देशी शराब ठेके से महज 100 मीटर की दूरी पर तीन विद्यालय और भगवान शिव का मंदिर स्थित हैं। वहीं कुछ ही दूरी पर एक मजार भी स्थित है। इसके बावजूद शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है।
ठेके के आसपास के दुकानदार शराबियों की हरकतों से परेशान हैं। उनका कहना है कि यहां रोजाना शराबियों की भीड़ लगती है, जिससे माहौल खराब हो रहा है।
ठेके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ठेके के बाहर शराबियों की भीड़ साफ देखी जा सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नजारा हर दिन का है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।