वाराणसी : फॉगिंग का ईंधन बाइक में डलवाया, सफाईकर्मी बर्खास्त, सुपरवाइजर निलंबित

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने पांडेयपुर क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी अरुण को बर्खास्त कर दिया है। उस पर फॉगिंग के लिए मिले ईंधन को सुपरवाइजर चंदन की बाइक में डलवाने का आरोप था। इस मामले में सुपरवाइजर को भी निलंबित कर दिया गया है। 

सफाईकर्मी अरूण ने फॉगिंग का ईंधन सुपरवाइजर की बाइक में डलवा दिया। इसकी जानकारी होने पर नगर आयुक्त ने सफाईकर्मी को बर्खास्त कर दिया। वहीं सुपरवाइजर चंदन को निलंबित कर दिया। मुख्य सफाई निरीक्षक ओम नारायण राठौर पर भी कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया गया और प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

नगर आयुक्त ने इस कृत्य को गंभीर कदाचार मानते हुए सख्त कदम उठाए हैं। साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मियों को चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, इस मामले की गहराई से जांच के लिए सारनाथ के चुनाव अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नगर निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग पर कठोर कार्रवाई होगी। यह कदम भ्रष्टाचार और लापरवाही पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share this story

News Hub