खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025: तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने एथलेटिक्स में जीता पहला स्वर्ण

WhatsApp Channel Join Now
खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025: तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने एथलेटिक्स में जीता पहला स्वर्ण


नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। तमिलनाडु के रमेश शंगुमन ने शुक्रवार को खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे दिन एथलेटिक्स में ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में अपने राज्य को शानदार शुरुआत दिलाई। पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी चेन्नई के शंगुमन ने खेलों का पहला स्वर्ण जीता और यह पुरुषों की 800 मीटर टी53/टी54 स्पर्धा में आया।

खबर लिखे जाने तक, 31 स्वर्ण पदकों का फैसला हो चुका था और तमिलनाडु ने उनमें से आठ जीते थे। महाराष्ट्र (पांच स्वर्ण) और हरियाणा (चार स्वर्ण) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। शुक्रवार को एथलेटिक्स की विभिन्न श्रेणियों में 44 फाइनल होने हैं।

तिरुचिरापल्ली के मन्नथमपट्टी गांव के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शंगुमन को उस समय बड़ा झटका लगा जब आठ साल की उम्र में एक ट्रक दुर्घटना में उनके पैर कट गए। हालांकि, उन्होंने इस झटके को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और खेलों में शामिल हो गए। उन्होंने पैरा बास्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की, लेकिन फिर व्हीलचेयर रेसिंग में चले गए।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपनी जीत के बारे में साई मीडिया से बात करते हुए शंगुमन ने कहा, मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्षों का सामना किया है। मुझे कुछ हासिल करना है। हर दिन बस आता है और चला जाता है। लेकिन मुझे अपना नाम बनाने की इच्छा थी। मुझे खुद को साबित करना है। मैं हर दिन खुद को प्रेरित करता हूं। अब मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं। 2023 में पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में मैंने कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार मैंने स्वर्ण पदक जीता। मेरा परिवार मेरा बहुत बड़ा सहारा है। उनके बिना, मैं पदक विजेता नहीं बन पाता।

उधर, इंदिरा गांधी स्टेडियम में पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता का यह दूसरा दिन था। शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपियन नितेश कुमार और टोक्यो पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर जैसे खिलाड़ियों ने अपना दबदबा दिखाते हुए कुछ रोमांचक मुकाबले खेले।

पेरिस 2024 के स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने अपने वर्ग में फाइनल में जगह बनाई, जबकि कृष्णा नागर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के अन्य शीर्ष नाम नित्या श्री और पलाल कोहली भी अपने-अपने वर्गों में आगे बढ़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub