समाजवादी पार्टी के कुछ नेता अपनी पार्टी के दुर्भाग्य का कारण : संजय निषाद
वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.) । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। वाराणसी में अपनी पार्टी की जनाधिकार यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने सपा पर तीखा प्रहार किया।
डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सपा को यह तय करना चाहिए कि वह औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है या भगवान श्रीकृष्ण को। हम निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं और आज प्रदेश में भगवान श्रीराम को आदर्श मानने वाली सरकार चल रही है।
सपा के शासनकाल में अपराधों और अराजकता का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, सपा के कुछ नेता खुद अपनी पार्टी के दुर्भाग्य का कारण बन रहे हैं और उसे ‘समाप्तवादी पार्टी’ बना रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी सरकार के दौरान हर महीने दंगे-फसाद होते थे, हिंदू-मुस्लिम टकराव आम बात थी, बाजार बंद रहते थे, और गरीब भूख से मरते थे। उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और प्रदेश में शांति का माहौल है।
अपराधियों पर कार्रवाई का दावा
सपा शासनकाल में अपराधियों की दबंगई का जिक्र करते हुए डॉ. निषाद ने कहा कि उनके समय के अपराधी या तो ऊपर चले गए, या जेल में हैं, और जो बचे हैं, वे प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग अब भी प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे विपक्ष को सरकार पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है।
संजय निषाद ने योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और जनता को भयमुक्त माहौल मिला है। उन्होंने निषाद समाज को संगठित रहने और अपनी ताकत को पहचानने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी