वाह सुमेधा वाह! पैरा खेलो इंडिया में काशी की बेटी ने जीता गोल्ड, लगा बधाइयों का तांता

sumedha
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी/नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित द्वितीय पैरा खेलो इंडिया में काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। P-2 इवेंट 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने काशी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद और काशी की जनता का समर्थन सुमेधा के हौसलों को नई ऊंचाइयों तक ले गया। उनके इस स्वर्णिम प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, संघर्ष और आत्मविश्वास के दम पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

इस स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर पैरा ओलंपियन और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रुबीना फ्रांसिस रहीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल जीता। वहीं, जम्मू-कश्मीर की अनिता ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

गोल्डन गर्ल सुमेधा पाठक ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि अभी और संघर्ष बाकी है, अभी और ऊंचाइयां हासिल करनी हैं।

Share this story

News Hub