मत्स्य पालन उद्यमी मोहन सिंह बिष्ट ने राज्यपाल से की भेंट

WhatsApp Channel Join Now
मत्स्य पालन उद्यमी मोहन सिंह बिष्ट ने राज्यपाल से की भेंट


देहरादून, 23 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के विकासखंड देवाल स्थित ग्राम ल्वाणी के मत्स्य पालन उद्यमी मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से भेंट की।

मोहन सिंह बिष्ट वर्ष 2017 से ट्राउट मछली पालन के क्षेत्र में कार्यरत हैं और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि ट्राउट मछली की बाजार में अत्यधिक मांग है और उनकी ओर से आईटीबीपी व एसएसबी को इसकी आपूर्ति की जा रही है।

राज्यपाल ने मोहन सिंह बिष्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में ट्राउट मत्स्य पालन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम बन सकता है। उन्होंने इस क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित करने और सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ उठाने पर जोर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि ट्राउट मछली को सुपरफूड की श्रेणी में रखा जाता है, जिससे मत्स्य पालन आर्थिक रूप से एक लाभदायक और सतत उद्यम के रूप में विकसित हो सकता है।

राज्यपाल ने मोहन सिंह बिष्ट के प्रयासों को उत्तराखंड के लिए एक अनुकरणीय पहल बताते हुए उन्हें भविष्य में भी इस दिशा में अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार की नवाचारी सोच और उद्यमशीलता, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story