सांसद बृजमोहन ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सांसद बृजमोहन ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देने की मांग


रायपुर, 21 मार्च (हि.स.)। रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को पत्र लिखा है। सांसद ने 26 दिसंबर को हुई एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक का पत्र में जिक्र करते हुए बताया है कि रायपुर हवाई अड्डे को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों से जोड़ने के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से संपर्क किया है।

रायपुर से भाजपा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस से संपर्क के बाद यह जानकारी सामने आई कि भारत और यूएई के बीच 2014 में हुए द्विपक्षीय समझौते के अनुसार, वर्तमान में केवल 15 भारतीय शहरों से ही यूएई के लिए सीधी उड़ानों की अनुमति है। इसमें 66,000 सीटों का आदान-प्रदान हो रहा है।

उन्होंने बताया है कि यूएई के राजदूत से हुई चर्चा में यह सुझाव सामने आया है कि इस समझौते का पुनरीक्षण करते हुए 15 के स्थान पर 30 भारतीय हवाई अड्डों को यूएई से जोड़ने का प्रावधान किया जाए। इस विषय को पूर्व में भी कई सांसदों द्वारा उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

सांसद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय समझौते का पुनरीक्षण किया जाए ताकि रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया जा सके। यह कदम न केवल रायपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने रायपुर को संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story

News Hub