राजगढ़ः गल्ला व्यापारी के बेटे से पचार हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः गल्ला व्यापारी के बेटे से पचार हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बदमाश


राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के सोमवारिया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गल्ला की दुकान का ताला खोलने के दौरान बाइक सवार बदमाश बैग छीनकर भाग गए, जिसमें पचास हजार रुपए रखे होना बताया है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीव्ही.केमरे में वारदात कैद हुई, जिसमें बाइक सवार बदमाश बैग ले जाते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी रमन गुप्ता का बेटा दिलीप गुप्ता सोमवारिया क्षेत्र में स्थित अपनी गल्ला की दुकान खोल रहा था तभी एक नकाबपोश बदमाश पहुंचा, जो बैग लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। बैग में पचास हजार रुपए रखे हुए थे। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीव्ही.केमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub