नारनौल में 30 व 31 को खुले रहेंगे खजाना दफ्तर व बैंक

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में 30 व 31 को खुले रहेंगे खजाना दफ्तर व बैंक


नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। वित्त वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले 30 मार्च को खजाना, उप-खजाना व सरकारी लेन.देन वाले बैंक खुले रहेंगे।

उपायुक्त डा. विवेक भारती ने शुक्रवार को पंजाब वित्तीय नियम, खंड-1ए भाग-1 के नियम 3.40 के नोट पांच के तहत दी गई शक्तियों के दृष्टिगत जिले के खजाना, उप-खजाना व सरकारी लेन-देन वाले बैंकों को 31 मार्च के अलावा 30 मार्च को भी खुला रखने के आदेश पारित किए हैं।

उन्होंने बताया कि सभी कार्यालय तथा आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य 30 तारीख को कार्यालय समय तथा 31 को मध्य रात्रि तक करवा सकते हैं। सभी बैंक भी आखिरी दिन देर रात तक खुले रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub