राजगढ़ःतेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को मारी टक्कर,दो महिला सहित सात घायल

राजगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। राजगढ़- कालीपीठ रोड़ पर शुक्रवार दोपहर छोटे पुल के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने दो बाइकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो महिला सहित सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत बिगड़ने पर भोपाल रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार कालीपीठ-राजगढ़ रोड़ पर छोटे पुल के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 13 जेड़डी 0974 ने दो बाइकों को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक बाइक पर सवार जगदीश (30)पुत्र कालूसिंह तंवर, उसकी 25 वर्षीय पत्नी लीलाबाई और बेटा सुरेश तंवर निवासी हमीरपुरा घायल हो गए वहीं दूसरी बाइक पर सवार देवीसिंह(40) पुत्र रंगलाल तंवर, उसकी 30 वर्षीय पत्नी सुगनबाई, बेटा राजेश (8)साल और चंपालाल (4) साल निवासी बख्तारपुरा घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर सुगनबाई और चंपालाल को भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281,125(ए)बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक