राष्ट्रीय राजमार्ग-09 की स्वच्छता और यातायात सुधार के लिए प्रभारी जिलाधिकारी का निरीक्षण

चंपावत, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-09 की स्वच्छता और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए प्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने मानेश्वर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क किनारे अवरुद्ध पड़े मलबे और बंद नालियों की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सफाई कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी बाधाओं को हटाया जाना आवश्यक है ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सफाई अभियान की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत की जाए। उन्होंने यह भी जोर दिया कि राष्ट्रीय राजमार्गों की नियमित निगरानी और आवश्यक मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं, ताकि मानसून के दौरान मार्ग को संभावित क्षति से बचाया जा सके। इस निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी