जींद : फसल खरीद में किसानों को नहीं हो कोई परेशानी : एडीसी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : फसल खरीद में किसानों को नहीं हो कोई परेशानी : एडीसी


जींद, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें हर संभव सहयोग कर रही है। न केवल कृषि उत्पादन में सहायता दी जा रही है बल्कि फसलों की खरीद प्रक्रिया को भी पूरी पारदर्शिता और सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर पूरी निष्ठा से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। यदि किसी किसान को मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई परेशानी होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखा कर और साफ करके मंडी में लाएं ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया बिना किसी बाधा के जारी रहे। उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में सरसों की खरीद जारी है। अबतक जींद मंडी में 100.10 मीट्रिक टन, नरवाना मंडी में 28.60 मीट्रिक टन और उचाना मंडी में 228.00 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। जुलाना मंडी में अब तक कुल 91 क्विंटल सरसों खरीदी गई है। इसी तरह सफीदों मंडी में अब तक 15 क्विंटल सरसों की खरीद दर्ज की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें और यह सुनिश्चित करें कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या न आए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub