झज्जर : हर जरूरतमंद पात्र परिवार को मिलेगा पक्का मकान : कप्तान सिंह

झज्जर , 28 मार्च (हि.स.)। जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्थायी आवास प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। हर जरूरत मंद परिवार के सिर पर पक्की छत हो, इसके लिए हरियाणा सहित देशभर में पीएम आवास योजना ग्रामीण लागू की गई है, जिससे पात्र परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा। झज्जर जिला में इस योजना के तहत अब तक 5269 नए घरों का सर्वे हो चुका है और 1599 परिवारों को 45-45 हजार रुपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है।
जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने शुक्रवार को झज्जर स्थित पंचायत भवन में हुई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना के तहत पत्र परिवार आवास प्लस मोबाइल एप के जरिये स्वयं आवेदन कर सकते हैं। ग्राम स्तर पर सर्वे 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पात्र ग्रामीण चाहते हैं कि उनका नाम योजना में शामिल हो, वे 'आवास प्लस 2024' एप के माध्यम से स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो सरकारी मानदंडों के अनुरूप पात्र हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मकान निर्माण के लिए तीन किस्तों में 1.38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार रुपये की व तीसरी किस्त 33 हजार रुपये की प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि जिला झज्जर में 15वें वित्तायोग की रिपोर्ट के तहत वर्ष 2021-22 से 2024-25 तक कुल 786.99 लाख रुपए के विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी गई व 168 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। जिसमें से 279 लाख रुपये की राशि विकास कार्यों पर खर्च हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य वित्तायोग के तहत कुल 1170 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है, तथा 242 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। जिसमें से 449 लाख रुपये की राशि के विकास कार्य पूर्ण हो चुके है। इस अवसर पर बीडीपीओ राजा राम, बीडीपीओ उमेद सिंह, कंसलटेंट लखविंद्र सिंह व जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज