नारनौल में पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों तथा स्वच्छता को लेकर हुआ मंथन

WhatsApp Channel Join Now
नारनौल में पार्षदों की बैठक में विकास कार्यों तथा स्वच्छता को लेकर हुआ मंथन


-अतिक्रमण पर रहेगी कड़ी नजर

नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में नारनौल नगर परिषद के सभी पार्षदों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक की। इस दौरान नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद रही।

डीएमसी डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि शहर के योजनाबद्ध तरीके से विकास के लिए सभी पार्षद सहयोग करें। सभी कार्यों में चुने हुए प्रतिनिधियों की सलाह बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी नगर परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा होता है तो पार्षद तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी दें। इसके अलावा उन्होंने स्वच्छता को लेकर भी सभी पार्षदों से आह्वान किया कि स्वच्छता को लगातार जारी रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में कोई शिकायत है तो तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी दें। नगर परिषद की ओर से कूड़ा उठाने वाले वाहनों के ड्राइवर तथा दरोगा के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। इसके अलावा स्वच्छता एप पर भी शिकायत कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub