अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही धामी सरकार: आदेश

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र रानीपुर में जन सेवा थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मोहल्ला नील खुदाना, ज्वालापुर में आयोजित शिविर का विशिष्ट अतिथि विधायक आदेश चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, मेयर किरण जैसल, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया।

विधायक आदेश चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्य के हर जिले में बहुउद्देशीय शिविर ओर चिकित्सा शिविर आयोजित हो रहे है। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा सरकार चुनी गई है। युवा धामी सरकार जनता के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता, भू कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगारोधी कानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया है और राज्य को अग्रणीय राज्य बनाने एवं चहंुमुखी विकास तक पहुंचाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और सीनियर सिटीजन के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के कार्य चल रहे है बहुत जल्द 12 महीने यात्रा चलेगी और जिसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा, जिसका श्री गणेश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से हुआ था। उत्तराखंड निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मेयर किरण जैसल ने कहा कि सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखंड राज्य के सभी लोगों को बधाई देती हु। राज्य नए आयाम छू रहा है। राज्य में महिलाओं को आरक्षण ओर रोजगार दिया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधार रही है, साथ ही प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से राज्य में चारों ओर विकास और समृद्धि बढ़ रही है। एलडीएम संजय संत ने जन कल्याण योजना के तहत मुद्रा लोन, होम लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना ओर बैंक से संभावित जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम में पार्षद सुनील, पूर्व पार्षद अशोक मेहता, साधना शर्मा द्वारा भी अपने संबोधन में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

कार्यकम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी लक्सर विनोद प्रसाद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में पीएनबी बैंक द्वारा मुद्रा योजना के तहत दो लाभार्थियों को 10 लाख के चेक वितरित किए गए। चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण की गई। इसके साथ ही विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फार्म भरवाये गये।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति और अंकित रोहतन देहरादून ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ,एसडीएम अजयवीर सिंह, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल, तहसीलदार प्रियंका रानी व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub