यमुनानगर में यूपी के समाजवादी पार्टी सांसद का पुतला फूंका

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में यूपी के समाजवादी पार्टी सांसद का पुतला फूंका


यमुनानगर, 28 मार्च (हि.स.)। आगरा से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के बारे में की गई निन्दनीय टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय एकता समाज सहित सर्व समाज संगठन के सदस्यों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया और रामजी लाल सांसद का पुतला फूंका।

इसके बाद लघु सचिवालय के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया इसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को लघु सचिवालय के सामने जगाधरी अनाज मंडी गेट पर सैंकड़ों की संख्या में इकठ्ठा हुए क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष कान्हा राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आगरा से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के बारे में की गई निन्दनीय टिप्पणी को लेकर समाज में भारी रोष है और इस तरह की टिप्पणी को समाज का कोई भी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा।

आज समाज के युवाओं में भारी आक्रोश है।

उन्होंन कहा कि आज केवल इस सांसद के पुतले को जूते,चप्पलों से पीटा और पुतला फूंका है। हमारी मांग है कि यह सांसद पूरे समाज से माफी मांगे और राष्ट्रपति इस सांसद की राज्य सभा से सदस्यता रद्द करें और इसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाई की जाए अन्यथा सर्व क्षत्रिय समाज चुप नहीं बैठेगा और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub