सोनीपत में कंपनी एचआर जीएसए का कर्मी लापता, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में कंपनी एचआर जीएसए का कर्मी लापता, मामला दर्ज


-आखिरी बार युवक सतलोक आश्रम धनाना

में देखा गया

सोनीपत, 28 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

में एक 24 वर्षीय युवक की गुमशुदगी ने उसके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है। पहले

से ही पति के दिव्यांग होने के कारण संघर्ष कर रही महिला अब अपने बेटे की तलाश में

दर-दर भटक रही है। राहुल नाम का यह युवक आखिरी बार सतलोक आश्रम में देखा गया था, उसके

बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने शुक्रवार काे मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

राहुल

गुरुग्राम की एचआर जीएसए प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था। झज्जर जिले के

गांव याकूबपुर में किराए के मकान में रहता था। उसकी मां आनंद के अनुसार आखिरी बार

21 फरवरी 2025 की शाम को उनकी बेटे से बात हुई थी, जिसमें उसने 10-12 दिन में घर आने

की बात कही थी। लेकिन जब कई दिनों तक राहुल का फोन बंद आया, तो परिवार को चिंता होने

लगी।

राहुल

के रूममेट कमल से पता चला कि वह पांच फरवरी को सतलोक आश्रम धनाना गया था, लेकिन उसके

बाद वापस नहीं लौटा। जब महिला के देवर राजेश ने आश्रम जाकर पता किया, तो कर्मियों ने

बताया कि राहुल को आखिरी बार 17-18 फरवरी को वहां देखा गया था। इसके बाद से वह लापता

है।

राहुल

के परिवार में उसके पिता सतबीर सड़क दुर्घटना में दिव्यांग हो चुके हैं, और राहुल ही

घर की जिम्मेदारी उठा रहा था। मां का कहना है कि उनका बेटा बेहद जिम्मेदार था और बिना

बताए कभी गायब नहीं होता। परिवार को संदेह है कि उसका अपहरण किया गया है। महिला ने

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद थाना बरोदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दो

महीने से परिवार राहुल की तलाश में भटक रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला

है। पुलिस सभी संभावनाओं की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub