पलवल : डीसी ने दिए ग्रैप-वन नियम पालन के निर्देश, वायु प्रदूषण पर पाबंदियां लागू

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : डीसी ने दिए ग्रैप-वन नियम पालन के निर्देश, वायु प्रदूषण पर पाबंदियां लागू


पलवल, 28 मार्च (हि.स.)। पलवल में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(ग्रैप-वन) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने पलवल सहित एनसीआर क्षेत्र के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डीसी ने शुक्रवार को कहा कि वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने सभी जिलावासियों से वायु प्रदूषण नियंत्रण में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों और एसएसआईआईडीसी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी विभागों को जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स को नियंत्रित रखने के लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएक्यूएम ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले पलवल और आसपास के जिलों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह कदम उठाया है। सभी विभागों को इन नियमों की सख्ती से पालना करनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub