केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख ने उत्तर प्रदेश में ईएसआईसी कवरेज का किया विस्तार

लखनऊ, 25 मार्च(हि.स.)। केन्द्रीय श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 15 अतिरिक्त जिलों को कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत अधिसूचित कर कवरेज विस्तार किया है।
मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस बाबत कहा कि यह राज्य में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिसूचना के साथ ही उत्तर प्रदेश के 75 में से 74 जिले अब ईएसआई योजना के अंतर्गत पूर्ण रूप से शामिल हो गये है। जिससे 30.08 लाख बीमित व्यक्ति (आईपी) और 1.16 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे।
— इन 15 जनपदों को जोड़ा गया
नए अधिसूचित जिलों में अम्बेडकर नगर, औरैया, बहराईच, गोंडा, हमीरपुर, जलौन, कन्नौज, महाराजगंज, महोबा, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, शामली, प्रतापगढ़, कासगंज और श्रावस्ती को जोड़ा गया हैं। जो ईएसआईसी नेटवर्क में 53,987 नए बीमित लोगों को जोड़ने जा रहे हैं।
— राष्ट्रव्यापी संशोधित कार्यान्वयन स्थिति
इस विस्तार के बाद ईएसआई योजना की राष्ट्रीय कार्यान्वयन स्थिति में कुल पूर्ण एवं आंशिक जिले 689 हो गये हैं। पूर्ण अधिसूचित जिलों की संख्या 586, आंशिक अधिसूचित जिले 103, गैर-अधिसूचित जिले 89 हैं। वहीं भारत में कुल जिलो की संख्या 779 है।
— ईएसआईसी योजना में मिलते है ये लाभ
ईएसआईसी श्रमिकों के लिए एक व्यापक सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क प्रदान करता है। जिसमें चिकित्सा लाभ के तहत प्राथमिक, द्वितीय स्तरीय और तृतीय स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल शामिल है। नकद लाभ में बीमारी, अस्थायी व स्थायी दिव्यांगता, मातृत्व लाभ (26 सप्ताह), आश्रित लाभ और अंतिम संस्कार व्यय भी देय है। इसी तरह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। जिसमें नौकरी छूटने वाले श्रमिकों के लिए राजीव गांधी श्रमिक कल्याण योजना (आरजीएसकेवाई) और अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (एबीवीकेवाई) के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता देय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र