चरखी दादरी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए सरकार ने पट्टे पर ली भूमि

WhatsApp Channel Join Now

भैंसवाल व बड़ौदा में बनेंगे कॉलेज भवन

पानीपत में बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो

चंडीगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। सरकार चरखी दादरी के घसोला गांव में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी। इसके लिए गांव की 50 एकड़ 1 कनाल 5 मरला भूमि पट्टे पर ली गई है। सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज के निर्माण को सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बुधवार को विधानसभा में दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान के सवाल पर कहा कि सरकार 2025-26 के दौरान ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू कराएगी। सांगवान ने कहा कि 2016 में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई थी। इस पर निकाय मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2022-23 के बजट में मेडिकल कॉलेज का ऐलान किया था।

प्रश्रकाल के दौरान बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल के सवाल पर शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने बताया कि भैंसवाल कलां और बड़ौदा गांव में सरकारी कॉलेज के भवनों के निर्माण के लिए जमीन शिक्षा विभाग को ट्रांसफर हो गई है। सरकार जल्द ही दोनों कॉलेजों के भवनों का निर्माण शुरू करेगी और अगले तीन वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। नरवाल ने कहा कि अभी सरकारी स्कूल भवन में कक्षाएं चल रही हैं। वहां सुविधाएं नहीं हैं। नरवाल ने इन्हें महिला कॉलेज बताया तो ढांडा ने दोनों कॉलेजों में पढ़ रहे छात्र और छात्राओं का आंकड़ा बताते हुए कहा कि यह कॉएड कॉलेज हैं।

सदन में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि पानीपत शहर में सरकार इलेक्ट्रिक बस सर्विस शुरू कर चुकी है। बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। परिवहन मंत्री विज ने पानीपत सिटी विधायक प्रमोद विज के सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्हाेंने बताया कि पानीपत के पुराने बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बस डिपो बनवाया जा रहा है। जुलाई तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। प्रमोद विज ने शहर में चल रहे डीजल ऑटो रिक्शा चलाने वालों को ई-रिक्शा के लिए सस्ती दरों पर लोन देने की मांग की। इस पर विज ने कहा कि सरकार नियमों के हिसाब से इस पर भी फैसला करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub