हल्दिया से प्रयागराज राष्ट्रीय जलमार्ग का अहम पड़ाव होगा बलिया

WhatsApp Channel Join Now
हल्दिया से प्रयागराज राष्ट्रीय जलमार्ग का अहम पड़ाव होगा बलिया


हल्दिया से प्रयागराज राष्ट्रीय जलमार्ग का अहम पड़ाव होगा बलिया


बलिया, 26 मार्च (हि.स.)। कोलकाता के हल्दिया से प्रयागराज तक राष्ट्रीय नदी जलमार्ग नंबर एक का बलिया अहम पड़ाव बन गया है। जिले में बुधवार को पहुंचे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के जहाज से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में निरीक्षण किया।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने उप्र अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन के तौर पर गंगा किनारे माल्देपुर व संगम घाट पर प्रस्तावित दो जेट्टी यानी जहाजों के पड़ाव स्थल का निरीक्षण कर स्थान को फाइनल किया। सब कुछ ठीक रहा तो यहां जेट्टी बनाए जाने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस दौरान मंत्री ने जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों संग नदी व आसपास पर्यटन के विकास की सम्भावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की और उसे मूर्त रूप देने का निर्देश दिया।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल परिवहन की दिशा में अपना जनपद भी अव्वल बनेगा। गंगा नदी व आसपास क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलमार्ग के विकास की योजना जल्द लोगों को दिखाई देगी। यहां जेट्टी के निर्माण से हल्दिया (कोलकाता) से बलिया, वाराणसी और प्रयागराज तक जल परिवहन सुगम होगा। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और यात्री सेवाओं में भी सुधार होगा। माल ढुलाई में समय की बचत के साथ-साथ लागत भी कम आएगी। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, प्राधिकरण के अधिकारी रणधीर कुमार, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय व सीए बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

--एक जहाज में 250 ट्रक जितनी माल ढुलाई की क्षमता

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जलमार्ग के पूर्ण विकसित होने के बाद एक जहाज में लगभग 250 ट्रकों के बराबर सामान लोड किया जा सकेगा, जिससे ढुलाई लागत में कमी आएगी और व्यापारियों को फायदा होगा। साथ ही इस परियोजना से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बताया कि जलमार्ग से माल ढुलाई सड़क और रेल परिवहन की तुलना में अधिक किफायती होगी।

--बनेगा इनलैंड वाटरवे कॉलेज

मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत बलिया में एक जल परिवहन संस्थान (इनलैंड वाटरवे कॉलेज) की स्थापना की जाएगी। जहां युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे जल परिवहन के क्षेत्र में कुशल कर्मियों की संख्या बढ़ेगी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

--गंगा में क्रूज सेवा की तैयारी

परिवहन मंत्री ने बलिया में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा में क्रूज सेवा शुरू करने की योजना का भी खुलासा किया। कहा क्रूज संचालन से बलिया में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत होगी। इस क्रूज पर लोग जन्मदिन आदि की छोटी पार्टी और अन्य मनोरंजन कार्यक्रम भी कर सकेंगे। इससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बलिया को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। कहा सरकार इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही है ताकि जलमार्ग परिवहन का नया युग शुरू हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story

News Hub