होली मिलन समारोह में विधायक नीलकंठ तिवारी ने सफाई मित्रों का किया सम्मान, संगीत की तरंगों से गूंजी शाम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने महाकुंभ के अवसर पर सफाई व्यवस्था संभालने वाले सफाई मित्रों और सुपरवाइजरों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सफाई मित्रों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसमें सफाई मित्रों का अहम योगदान रहा।
Also Read - शनि अमावस्या के अवसर पर परमंडल में लंगर का आयोजन
विधायक तिवारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम का बिंदु माधव वार्ड एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां बाबा विश्वनाथ धाम, मणिकर्णिका घाट, मंगलागौरी और बिंदु माधव मंदिर सहित सैकड़ों धार्मिक स्थल और व्यावसायिक केंद्र स्थित हैं। इस क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने में सफाई मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और हजारों क्षेत्रीय नागरिकों ने सफाई मित्रों के साथ सहभोज किया, जिससे आपसी सौहार्द और सम्मान की भावना को बढ़ावा मिला। होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित संगीत संध्या में गणेश पाठक, सरस्वती कृष्णमूर्ति और जय पांडेय ने होली गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में उल्लास का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर, साधना वेदांती, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, अनंत राज गुप्ता, इंद्रेश सिंह, संजय केसरी, श्रवण गुप्ता, पूर्व पार्षद विपुल गुजराती, आशीष नंदी, विभूति मिश्रा, विनोद अवस्थी, रवींद्र चौबे, विवेकानंद कसेरा, रोशन सेठ, श्रीप्रकाश दीक्षित, आशुतोष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंत में पार्षद कनकलता मिश्रा ने सभी अतिथियों और सफाई मित्रों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।