वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर, चोरी की तीन बाइक बरामद

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चोरी, लूट और नकबजनी के मामलों के खुलासे व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइकें बरामद की गईं। पुलिस चोर से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
25 मार्च को वादी द्वारा थाना कैंट में मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। इसी दौरान कैंट पुलिस को सटीक सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस ने अभिषेक यादव (22 वर्ष) पुत्र विजय शंकर यादव, निवासी गोसाईपुर हरहुआ, थाना बड़ागांव को वरुणा पुल के नीचे वरुणा कॉरिडोर मार्ग से गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नंबर प्लेट और इंजन नंबर बदलकर सस्ते दामों में बेच देता था।
पुलिस ने चोर के पास से सीडी डिलक्स मोटरसाइकिल (UP65BQ4744) - असली रजिस्ट्रेशन नंबर UP50BK6571, हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP65AA7210) - इंजन नंबर 05C15E00823 और टीवीएस जाईव मोटरसाइकिल (UP65AW8026) - इंजन नंबर OV1EA1033300 बरामद किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, आलोक कुमार, अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल दिवाकर सर्विलांस सेल, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, मनमोहन, संजीव रजक और नागेन्द्र कुमार शामिल रहे।