हरियाणा : सड़काें के बीच लगे खंभे हटेंगे, होगा सर्वे
चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली निगमों द्वारा पूरे प्रदेश में सर्वे करवाया जाएगा। इस सर्वे के जरिये यह पता लगाया जाएगा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल कितने बिजली के पोल (खम्भे) सडक़ों व गलियों के बीच में हैं। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी खम्भों को हटाया जाएगा। वहीं ढाणियों तक बिजली के कनेक्शन की मौजूदा पॉलिसी में बदलाव के भी आसार हैं।
बाढड़ा से भाजपा विधायक उमेद पातूवास ने विधानसभा में सडक़ों व रास्तों में खम्भों की वजह से सडक़ हादसे होने का मुद्दा उठाया। इसका विज ने जवाब देते हुए कहा कि सडक़ों व गलियों की चौड़ाई बढ़ाने की वजह से कई बार खम्भे सडक़ों के बीच में आ जाते हैं। ऐसे खम्भों को शहरों में स्थानीय निकायों तथा गांवों में ग्राम पंचातयों के खर्चे से हटवाए जाते हैं।
विज ने कहा कि बिजली बिलों में निकायों व ग्राम पंचायतों के लिए टैक्स के जरिये आर्थिक आय का प्रावधान है। बिजली निगमों की ओर से सरकार से आग्रह किया है कि निकायों व पंचायतों को यह फंड जल्दी मुहैया करवाया जाए। उमेद पातूवास की मांग पर विज ने कहा कि पूरे प्रदेश का सर्वे करवाया जा रहा है। अगर खम्भों की संख्या अधिक सामने आती है तो मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा कि इन खम्भों को शिफ्ट करने के लिए विशेष बजट दिया जाए। इसके बाद सभी खम्भों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा