स्‍टेट बैंक के प्रमुख शेट्टी भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now
स्‍टेट बैंक के प्रमुख शेट्टी भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन नियुक्त


नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)।‌‍ भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी को भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के नए अध्‍यक्ष के रूप में चुना गया है। सेट्टी अगली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) तक आईबीए प्रमुख के तौर पर काम करेंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बैंकों के समूह की प्रबंध समिति ने शुक्रवार को स्टेट बैंक के प्रमुख सीएस शेट्टी को अगली वार्षिक आम बैठक तक आईबीए का चेयरमैन चुना है। यह निर्णय प्रबंध समिति की बैठक के दौरान लिया गया। सेट्टी अगली वार्षिक आम बैठक तक आईबीए अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे, जो कि बैंकिंग क्षेत्र के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूहीकरण का नेतृत्व करेगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. मणिमेखलाई, पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा और बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत के क्षेत्रीय प्रमुख एवं मुख्य कार्यपाल अधिकारी (भारत) माधव नायर डिप्टी चेयरमैन चुने गए हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी. रमेश बाबू को आईबीए का मानद सचिव नियुक्त किया गया है। आईबीए की पिछली वार्षिक आम बैठक इस महीने की शुरुआत में मुंबई में आयोजित की गई थी। इसमें वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू भी शामिल हुए थे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub