शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की दो करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, लगेगा गैंगस्टर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शाइन सिटी कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम की दो करोड़ रुपये की संपत्ति को वाराणसी पुलिस कुर्क करेगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर जैतपुरा थाने की पुलिस यह कार्रवाई करेगी।

राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम और सहयोगी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव के खिलाफ 19 अक्टूबर 2021 को कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस गैंग का लीडर राशिद नसीम है, जो जमीन और प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करता था। प्रदेश भर में उसके खिलाफ 500 से अधिक मामले दर्ज हैं।

गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 मामलों में कुर्की की उद्घोषणा के बावजूद राशिद नसीम अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके चलते आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी इकाई के इंस्पेक्टर विजय प्रकाश यादव ने कैंट थाने में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने उसे फरार घोषित करते हुए कुर्की की उद्घोषणा जारी की थी और हाजिर होने का आदेश दिया था।

Share this story

News Hub