हरियाणा के बस अड्डों पर रेलवे की तर्ज पर मिलेगा खाना

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के सभी बस अड्डों पर यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध करवाने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से पर्यटन विभाग को प्रस्ताव दिया गया है। पर्यटन विभाग अगर आगे नहीं आया तो परिवहन विभाग खुद यह जिम्मा संभालेगा। रेलवे में जिस तरह से यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाया जाता है, उसी तर्ज पर परिवहन विभाग की खाने का प्रबंध करने की तैयारी में है।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को विधानसभा में झज्जर की विधायक गीता भुक्कल द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। विज ने कहा कि विभाग को सभी बस अड्डों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। बस अड्डों पर साफ-सफाई के अलावा स्वच्छ पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी। झज्जर डीसी की रिपोर्ट को गीता भुक्कल ने जब खारिज किया तो विज ने कहा कि वे फिर से रिपोर्ट लेंगे।

विज ने कहा कि परिवहन मंत्री बनते ही मैंने रोडवेज बस में सफर किया। बस अड्डों पर मैं खुद जा रहा हूं, आगे भी जाऊंगा। यात्रियों के अलावा रोडवेज स्टॉफ के लिए भी बेहतर सुविधाएं होगी। बस अड्डों पर सफाई के लिए वैक्यूम मशीनों का इस्तेमाल होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub